EVM मामला: दिल्ली पुलिस से चुनाव आयोग की मांग- सैयद शुजा के बयान पर FIR दर्ज करके हो जांच - current kand (all news)

current kand (all news)

we are provide all type blogs and latest news

Breaking

add

infolinks

infolinks

बुधवार, 23 जनवरी 2019

EVM मामला: दिल्ली पुलिस से चुनाव आयोग की मांग- सैयद शुजा के बयान पर FIR दर्ज करके हो जांच

अमेरिकी हैकर सैयद शुजा के दावे के बाद अब चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा है और इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की मांग की है. सोमवार को शुजा ने लंदन में दावा किया था कि ईवीएम में छेड़छाड़ की जा सकती है और 2014 के लोकसभा चुनावों में इसमें छेड़छाड़ हुई थी. चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा है कि मीडिया रिपोर्ट से पता लगा कि सैयद शुजा ने लंदन के एक इवेंट में दावा किया है कि वह ईवीएम डिजाइन टीम का सदस्य था और वह भारत के चुनावों में प्रयोग होने वाली ईवीएम को हैक कर सकता है. Election Commission of India to Delhi Police: Through media reports, it has come to the notice of the commission that allegedly one Mr Syed Shuja claimed (at the event in London) that he was part of the EVM design team & he can hack the EVMs used in elections in India https://t.co/5cLDuRC60N — ANI (@ANI) January 22, 2019 गौरतलब है कि लंदन में अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट सैयद शुजा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कई सनसनीखेज दावे किए थे. शुजा ने दावा किया था कि 2014 लोकसभा चुनाव में ईवीएम को हैक किया गया था और उसी के दम पर बीजेपी की जीत हुई थी. इसके साथ ही शुजा का ये भी दावा है कि बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की मौत हादसे में नहीं हुई थी, बल्कि उनकी हत्या की गई थी. शुजा ने दावा किया था कि बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की 2014 में हत्या इसलिए हुई थी क्योंकि वह ईवीएम में होने वाली गड़बड़ी के बारे में जानते थे. सईद शुजा ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात के चुनावों में धांधली हुई थी. इस पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने मुंडे का पोस्टमॉर्टम किया था. उन्होंने कहा था कि कार एक्सीडेंट में गर्दन पर चोट लगने के कारण उनकी मौत हुई थी. लंदन में हुए इस इवेंट में सीनियर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद थे. इस इवेंट को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने आयोजित किया था. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुजा ने दावा किया कि 2014 लोकसभा चुनाव में ईवीएम को हैक किया गया था और उसी के दम पर बीजेपी की जीत हुई थी. ये भी पढ़ें: जानें कौन है EVM हैकिंग को लेकर सनसनीखेज दावे करने वाला 'हैकर' सैयद शुजा ये भी पढ़ें: EVM: BJP ने पूछा- हैकर शुजा कहां से आया, लंदन में हुए आयोजन में सिब्बल क्या कर रहे थे?

from Latest News देश Firstpost Hindi http://bit.ly/2T7FaiL

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

infolinks

Pages