VIDEO: CM से नहीं मिलने दिया तो टंकी पर चढ़ी महिला - current kand (all news)

current kand (all news)

we are provide all type blogs and latest news

Breaking

add

infolinks

infolinks

बुधवार, 19 सितंबर 2018

VIDEO: CM से नहीं मिलने दिया तो टंकी पर चढ़ी महिला

बूंदी में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के दौरान एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई. महिला को पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री राजे से मिलने से रोका, जिसका विरोध करते हुए वह टंकी पर चढ़कर हंगामा करने लगी. सूचना के बाद एएसपी दशरथ सिंह सदर व कोतवाली थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और महिला से समझाइस कर उसे टंकी से नीचे उतारा. टंकी पर चढ़ी महिला गैस गोदाम निवासी हजारी बाई बैरवा का कहना है कि वह कुछ दिनों पहले अपनी दिव्यांग पुत्रि की रुकी हुई पेंशन के लिए कलेक्ट्रेट गई थी. इस दौरान एक वकील द्वारा उसके बैग से एक हजार रुपये पार कर किये जाने के संबंन में शिकायत किए जाने पर पुलिसकर्मियों ने इससे मारपीट और बदसलूकी की थी. इसी मामले में न्याय के लिए वह मुख्यमंत्री मिलना चाहती थी, जिसे पुलिसकर्मियों ने रोक दिया.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2xrAhY1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

infolinks

Pages