क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दो साल की सजा, जेल से बचने के लिए चुकाएंगे इतनी बड़ी रकम! - current kand (all news)

current kand (all news)

we are provide all type blogs and latest news

Breaking

add

infolinks

infolinks

बुधवार, 23 जनवरी 2019

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दो साल की सजा, जेल से बचने के लिए चुकाएंगे इतनी बड़ी रकम!

दुनिया के सबसे रईस खिलाड़ियों में से एक फुटबॉल के सुपर स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को टैक्स चोरी के मामले में स्पेन की अदालत में 23 महीने की सजा सुनाई गई है. हालांकि फुटबॉल के फैंस राहत की सांस ले सकते हैं क्योंकि यह एक निलंबित सजा है जिसके तहत रोनाल्डो को जेल नहीं जाना होगा. इस निलंबित सजा के लिए रोनाल्डो ने 19 मिलियन यूरो यानी करीब 154 करोड़ रुपए की रकम का जुर्माना चुकाना कबूल किया है. पुर्तगाल के खिलाड़ी फुटबॉल क्लब युवेंटस के लिए खेलने वाले रोनाल्डो मंगलवार को स्पेन के मैड्रिड की अदालत में पहुंचे जहां उन्हें 23 महीने की टैक्स फ्रॉड के आरोप में सुनाई गई सजा को कबूल किया. दरअसल रोनाल्डो ने स्पेन के टेक्स डिपार्टमेंट से 154 करोड़ रुपए का जुर्माना चुकाने की डील करके खुद को जेल जाने से बचाया है.   Football superstar Cristiano Ronaldo faces 18.8 million euro ($21.4 million) fine for tax fraud in Madrid courthttps://t.co/mfj1nEp2M0 pic.twitter.com/AtkkH01WHp — AFP news agency (@AFP) January 22, 2019 रोनाल्डो पर आरोप था कि उन्होंने स्पेन के बाहर साल 2011-14 के बीच बेमामी कंपनियां बनाकर इमेज राइट्स से होने वाली कमाई पर 14.7 यूरो यानी करीब 118 करोड़ रुपए की टेक्स चोरी की थी. हालंकि रोनाल्डो के वकील ने सफाई दी थी कि यह गलती स्पेन में टैक्स के नियमों की सही जानकारी के अभाव में हुई थी. रोनाल्डो पर टैक्स चोरी का मुकद्मा साल 2017 में दायर किया गया था. मंगवार को रोनाल्डो करीब 45 मिनट तक अदालत में रहे जहां उन्हें सजा सुनाई गई. रोनाल्डो पर अमेरिका में बलात्कार का भी मुकद्मा चल रहा है. एक मॉडल ने दावा किया है कि रोनाल्डो ने साल 2009 में लास वेगास के एक होटल में उसके साथ बलात्कार किया था. हालांकि रोनाल्डो का कहना है कि उस रात जो कुछ भी हुआ था वह आपसी सहमति से हुआ था.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2Uae0aZ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

infolinks

Pages